झमाझम बारिश और तेज हवाओं से गोरखपुर में मौसम हुआ सुहाना

567

गोरखपुर।

Advertisement

गोरखपुर सहित उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में लगातार कई दिनों से तपती धूप के कारण लोग गर्मी से परेशान थे। मगर आज गोरखपुर और उसके आसपास के इलाकों में दिन के समय मौसम सुहाना होने से लोगों को काफी राहत मिली। आपको बता दें कि सुबह तो तेज धूप हुआ था मगर दिन में 12 बजे के करीब मौसम में अचानक काले बादल छा गए और धूल भरी आंधी शुरू हो गयी।

देखते ही देखते बारिश भी शुरू हो गयी जिससे लोगों को काफी राहत मिली। मौसम विभाग का मानना है कि जल्द ही मानसून भी दस्तक दे देगा। फिलहाल आज हुई बारिश से लोगों को काफी राहत मिली है और मौसम भी सुहाना हो गया है।