जिलाधिकारी के हरकत में आते ही निगम कर्मचारी पहन लिए वर्दी..
गोरखपुर।
गोरखपुर के जिलाधिकारी विजयेंद्र पांडियन ने निगम कार्य सम्भालते ही शहर को स्वच्छ बनाने के लिए हर कोशिश कर रहे हैं।जिलाधिकारी ने जब से नगर आयुक्त का चार्ज लिया है उसी दिन से नगर निगम के कर्मचारी हरकत में दिख रहे हैं । सुपरवाइजर अपने टीम के साथ वार्डों में साफ सफाई के लिए निकल जा रहे हैं । जिसकी निगरानी के लिए जिलाधिकारी स्वयं सुबह ही निरीक्षण के लिए निकल रहे हैं।