जब बछड़ा चाटने लगा योगी जी का हाथ

938

अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आये सूबे के मुख्यमंत्री दरअसल जब सुबह 6:30 अपने गौशाला पहुंचे तो वहां पर गाय और बछड़ों से घिर गये।

Advertisement

गौशाला में बातचीत कर रहे थें कि इसी बीच एक बछड़ा उनके हाथ को तब तक चाटता रहा जब तक कि उनके हाथ की पूरी मिठास उसके मुंह में नहीं चली गयी।

हालाँकि इसके पूर्व उन्होंने उस बछड़े को गुड़ खिलाया था लेकिन यह बात सही है कि बछड़ा योगी जी से मोह भंग नहीं कर पा रहा था।