जन सेवा केंद्रों पर मची लूट मूकदर्शक बने अधिकारी

568

आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र बनवाने हेतु बच्चों से लिये जा रहे है 100 ,100 रुपये

शोहरतगढ़-जहाँ एक तरफ सरकार द्वारा जनसेवा केंद्रों पर निर्धारित मूल्यों पर प्रमाणं पत्र बंनाने का आदेश है वही अधिकारियों के मिलीभगत से जन सेवा केंद्रों पर लूट मची है बच्चों से प्रमाण पत्रों के लिए 100 रुपये लिए जा रहे है जबकि सरकार द्वारा निरर्धारित मूल्य 20 रुपये है लेकिन कोई भी जन सेवा केंद्र इस आदेश का पालन नही करते।

Advertisement

सभी आदेश हवा हवाई साबित हो रहा है सभी नियम कानून ताख पर रखकर बच्चों से मनमानी फीस वसूली जा रही है।

बच्चों के साथ साथ अभिवावक भी हर तरफ पिस रहे है स्कूलों की मनमानी फीस ,महंगे किताब और अब प्रमाण पत्र के लिए भी अधिक पैसा। बच्चे लुट रहे केंद्रों के मालिक झोली भर रहे है और अधिकारी प्रशासन जांच के नाम पर मात्र कागजो पर खाना पूर्ति करते है।