छात्रों की हुंकार, सियासत नही कार्यवाई चाहिए!

361

गोरखपुर के छात्रों ने पुलवामा के शहीदों के सम्मान में छात्रों ने पैदल मार्च निकाला और इस मामले में सरकार से कठोर कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही छात्रों ने कहा कि पक्ष-विपक्ष दोनों को ही देशहित में इस मुद्दे पर एक होना चाहिए और शहीदों की शहादत पर सियासत नहीं करनी चाहिए।

Advertisement

पैदल मार्च मोहद्दीपुर चौराहे से शुरू होकर पैडलेगंज होते हुए छात्र संघ चौराहे पर पहुँचा। मार्च में विभिन्न कोचिंग संस्थानों के छात्रों ने हिस्सा लिया। करतार कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर, रंगेश भारद्वाज, दिव्यांशु मिश्रा निहाल के नेतृत्व में निकाले गए मार्च में वैभव राय, आशुतोष दुबे, आनंद सिंह, ऋषिकेश श्रीवास्तव, अंकित शुक्ला, सोनू सिंह आदि छात्र शामिल हुए। छात्र शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए बैनर भी साथ लिए हुए थे। छात्र संघ चौराहे पर छात्रों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और केंद्र सरकार से पाक परस्त आतंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।