छात्र संघ चुनाव ठंडे बस्ते में, अब दीक्षांत की तैयारी कर रहा विश्वविद्यालय

578

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय का 37 वां दीक्षांत पहले के इन समारोहों से भिन्नऔर विशिष्ट होगा। पहली बार विश्वविद्यालय के शिक्षक इस समारोह में एक विशेष परिधान में दिख सकते हैं।
दीक्षांत समारोह की तैयारी समीक्षा के सिलसिले में आज कुलपति प्रो विजय कृष्ण सिंह की अध्यक्षता में संपन्न दीक्षांत समितियों के संयोजकों की बैठक में आज इस संबंध में कुलाधिपति की ओर से प्रेषित निर्देशों पर विचार विमर्श हुआ।

Advertisement

उल्लेखनीय है विगत वर्ष कुलाधिपति श्री राम नाईक ने नाईक ने ने दीक्षांत में शिक्षकों के परिधान निर्धारण के बारे में एक समिति गठित की थी । समिति के प्रतिवेदन के बाद कुलाधिपति कार्यालय द्वारा सभी विश्वविद्यालयों को यह निर्देश भेजे गए थे।
आज की बैठक में सभी समितियों की प्रगति की समीक्षा की गई तथा परिसर की सफाई सहित सभी तैयारियों की रफ्तार तेज करने के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में दीक्षांत लोगो प्रतियोगिता में प्रविष्टि भेजने की तारीख अब बढ़ा कर कर 25 सितंबर कर दी गई है।
बैठक में दीक्षांत अनुश्रवण समिति के सनयीजक प्रो ओ पी पांडेय, कुलसचिव श्री सुरेश चंद्र शर्मा, वित्त अधिकारी श्री वीरेंद्र चौबे, परीक्षा नियंत्रक डॉ अमरेंद्र सिंह, मुख्य नियंता प्रो गोपाल प्रसाद के अतिरिक्त सभी समितियों के संयोजक उपस्थित रहे।