छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में घायल मीडियाकर्मी का अपने मां के नाम मार्मिक संदेश..

505

छत्तीसगढ़।

Advertisement

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में कल नक्सलियों ने सुरक्षा बल के जवानों के साथ चुनाव कवरेज के लिए गए डीडी न्यूज की टीम पर हमला कर दिया। हमले में डीडी न्यूज़ का एक कैमरामैन की जान चले गयी जबकि दो जवान मौके पर ही शहीद हो गए।इस हमले में डीडी न्यूज़ के कैमरामैन की तो जान चली गयी लेकिन भाग्यवश सहयोगी कैमरामैन मोर मुकुट शर्मा की जान बच गयी।मोर मुकुट को शयद ये नहीं पता था कि इस हमले उसकी जान बचेगी, तभी तो घायल मोर मुकुट ने अपनी मां के नाम एक मार्मिक संदेश कैमरे में रिकॉर्ड किया।मोर मुकुट का संदेश देता वीडियो जिसने भी देखा और सुना, उसकी आँखे भर आयी, वीडियो इतना मार्मिक था कि किसी की भी रूहे काँप उठे।मोर मुकुट ने अपने संदेश में बोला ,मम्मी हम लोगों को नक्सलियों ने घेर लिया हैं,यहाँ कि परस्थिति सही नहीं हैं ,हो सकता हैं मैं इस हमले में मारा जाऊं..पता नहीं क्यों मौत को सामने देखते हुए मुझे डर नहीं लग रहा हैं, सेना के 5,6 जवान साथ मे हैं, मम्मी मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ।राहत की बात ये है कि मोरमुकुट शर्मा अब सकुशल हैं। वीडियो वायरल होने के बाद मोरमुकुट के बहादुरी और समझदारी की पूरे देश भर में खूब सराहना हो रही हैं।