घरवालों से नाराज़ 19 वर्षीय युवक ने नदी में कूदकर कर ली खुदकुशी

535

गोरखपुर ।
कैम्पियरगंज के जंगल बब्बन गाव के टोला बड़ा तिलहवा गांव के रहने वाले कृष्णचन्द विश्वकर्मा का 19वर्षीय पुत्र विकास किसी बात को लेकर घरवालो से नाराज़ होकर गांव के ही रोहिन नदी में कूदकर जान दे दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुँच कर शव की खोजबीन करा रही है।ग्रामीणों व गोताखोरों के सहयोग से शव की खोज की जा रही हैं लेकिन अभी तक युवक का शव नहीं मिल पाया है।

Advertisement