गोलगप्पे पर सरकार ने लगाई पाबन्दी
गोलगप्पे जिसका नाम सुनकर ही बहुत हो के मुंह में पानी आ जाता है गोलगप्पे खाने के लिए लोग लाइनों में खड़े होते हैं लड़कियां कुछ ज्यादा ही इसकी दीवानी होती हैं लेकिन क्या होगा अगर सरकार इस पर बैन लगा दे तो जी हां यह सच है लेकिन घबराइए मत गोरखपुर में नहीं यह बैन लगा है गुजरात में
ऐसा कौन होगा जिसने गोलगप्पे के चटखारे नहीं लिए होंगे? मसालेदार पानी के साथ खाए जाने वाले गोलगप्पों को देश में अन्य नामों से भी जाना जाता है जैसे कि पानी पूरी, बताशे, पुचका आदि. लेकिन गुजरात के वडोदरा शहर में इन दिनों लोगों को गोलगप्पों के नाम से ही डर लग रहा है.
यहां वडोदरा म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने गोलगप्पों के लिए इस्तेमाल हो रही सड़ी हुई खाद्य सामग्री को बड़े पैमाने पर जब्त किया है. वडोदरा शहर में गोलगप्पों की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है जो मॉनसून खत्म होने तक जारी रहेगी.