गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव आज से शुरू हो गयी नामांकन प्रक्रिया।

631

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे के बाद खाली हुई सदर लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए मंगलवार से पर्चा खरीदने और नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी कार्यक्रम के अनुसार 20 फरवरी तक नामांकन होगा। आयोग की तरफ से अधिसूचना जारी होते ही इन पांच विधानसभाओं के साथ ही पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई।

Advertisement

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम (प्रशासन) प्रभुनाथ ने निर्वाचन कार्यालय में चुनाव में तैनात की जाने वाली स्टैटिक, व्यय परीक्षण एवं उड़ाका दल समेत सभी टीमों के गठन का काम शुरू कर दिया है।

कलेक्ट्रेट में बने नामांकन परिसर को चारो तरफ से बैरीकेडिंग कर दिया गया है।

राजनीतिक दल के प्रत्याशी को नामांकन के लिए एक प्रस्तावक, जबकि निर्दल को 10 प्रस्तावकों को लाना होगा।

नामांकन करने का समय—11 बजे से शाम 4

नामांकन के लिए जमानत राशि सामान्य -25 हजार
खर्च सीमा 70 लाख

2,355 ईवीएम, सभी के साथ वीवीपैट

उपचुनाव में पांच विधानसभा के सभी बूथों पर 2,141 ईवीएम का प्रयोग होगा। इन सभी के साथ वीवीपैट भी लगाई जाएगी। इसमें 10 फीसदी ईवीएम आरक्षित रखी गई हैं। ऐसे में कुल 2,355 ईवीएम लगाई जाएंगी।

12,776 कर्मचारी लगाए गए

मतदान के लिए 12,776 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक बूथ पर पांच कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। इनमें एक कर्मचारी वीवीपैट के लिए लगाया जाएगा। जल्द ही इन कर्मचारियों की ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी।