गोरखपुर में JIO यूजर नेटवर्क ना आने से हुए परेशान
गोरखपुर के विभिन्न क्षेत्रों में रिलायंस जीओ का नेटवर्क की सेवा तीन दिन से ठप है। मोबाइल हैण्डसेट से बार-बार नेटवर्क गायब होने से करीब 12 लाख उपभोक्ता परेशान है। नेटवर्क गायब होने से परेशान उपभोक्ता अपना हैण्डसेट बार-बार आफ -आन कर रहें है। हैण्डसेट आफ करके आन करने पर नेटवर्क आ तो जा रहा है। लेकिन उससे उपभोक्ता कोई काम नहीं कर पा रहें है। काम-काजी व नौकरी पेशा लोग दूसरी संचार कंपनी के सिमकार्ड के माध्यम से डेटा का इस्तेमाल कर जरुरी काम निपटा रहे है। रिलांयस जीओ के अफसरों का कहना है कि महानगर में उपर के निर्देश पर दो जैमर लगाए गए है। जिसके कारण महानगर में नेटवर्क प्रभावित हो गया है।
Advertisement
ये भी पढ़े: