गोरखपुर के अलीनगर का रहने वाला ये युवक कल से है लापता,कही मिले या दिखे तो जरूर दे सूचना,ढूढने में करे मदद…

736

गोरखपुर के अलीनगर दिलेजाकपुर के रहने वाले सचिन श्रीवास्तव पुत्र रामलखन श्रीवास्तव कल दिनाक 17/02/2018 को सुबह 11:30 बजे घर से निकला है पर अभी तक घर नही पहुँचा।।रूपेश पांडेय जो पुरदिलपुर का निवासी है उसका मित्र है वो उसके साथ निकला था।।कल सुबह 11:30 बजे सचिन अपने घर ये बता कर निकला कि तिलक समारोह में सम्मलित होने महराजगंज जा रहे।।पर आज दोपहर 2 बजे तक वो घर नही लौटा है।अब उसका फोन भी बंद आ रहा है।।उसके कार का नम्बर UP 53 AY 8666 है।।जो ब्लैक कलर की टोयटा एटिऑस है।।कल दिन 1:30 बजे उनकी बात घर पर हुई थी उसके बाद से उनका फोन नही लग रहा।।आज उनके भाई रितेश श्रीवास्तव ने थाना कोतवाली,गोरखपुर में एप्लिकेशन दिया है।।
यदि आपको इस युवक के बारे में कोई जानकारी मिले या कही दिखे तो उसकी सूचना तत्काल रूप से थाना कोतवाली,गोरखपुर या या उसके भाई रितेश श्रीवास्तव के नम्बर 7800841319 पर सूचना देने का कष्ट करें।।

Advertisement