गोरखनाथ क्षेत्र में तालाब में नहा रहे 4 बच्चों की डूबने से हुई मौत

527

गोरखपुर।

Advertisement

गोरखनाथ थाना क्षेत्र के इलाके में करीब 11 बजे तालाब में नहा रहे बच्चों मेसे 4 बच्चों की डूबने से मौत हो गयी।इलाके के रामपुर नया गांव बंधे के पास खनन कर के निकाली गयी मिट्टी में बारिश का पानी जमा हुवा था जिसमे आज सुबह इलाके के बच्चे नहाने चले गए इसी दौरान चार बच्चे गहरे पानी में चले गए जिससे इनकी डूबने से मौत हो गयी ।सूचना पाके मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने इलाके के लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।

डूब कर मरने वालों में रहमत अली उर्फ निहाल पुत्र स्व. मोहम्मद अकरम, आमीन पुत्र स्व. वजीउल्लाह, उजैर पुत्र फैजुल्लाह और इरफान पुत्र मुस्तकीन शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इरफान नहाने के दौरान डूबने लगा तो उसने मदद के लिए अपने साथियों को आवाज दी। इस पर तीनों बच्चे उसे बचाने के लिए गड्ढे में कूद गये। लेकिन वे भी डूब गये। इरफान बचाओ, बचाओ की आवाज लगा रहा था। इन चारों के अलावा नहाने के लिए इनके साथ रमजान, फैजान, अरशद, शहिल भी गये थे। ये नहाकर बाहर आ गये। लेकिन अपने चार साथियों को नहीं बचा सके।