खाेराबार इलाके में वन तस्करों ने रेंजर को मारी गोली, हालत गंभीर
गोरखपुर मे मुठभेड़ के दौरान डी.एन. पाण्डेय , उ०क्षे० व० को गोली लगी। मेडिकल कालेज मे भर्ती।सभी स्टाफ व CCF गोरखपुर के साथ मेडिकल कालेज मे उपस्थित ।
Advertisement
गोरखपुर मे मुठभेड़ के दौरान डी.एन. पाण्डेय , उ०क्षे० व० को गोली लगी। मेडिकल कालेज मे भर्ती।सभी स्टाफ व CCF गोरखपुर के साथ मेडिकल कालेज मे उपस्थित ।
SSP गोरखपुर व CCF गोरखपुर के निर्देशन मे दबिश जारी, एक जाइलो व 2 मोटरसाइकिल बरामदगी की सूचना। कुछ अपराधियों को हिरासत मे ले कर पूछ ताछ जारी की भी सूचना। पाण्डेय जी की हालत स्थिर है, गोली अभी शरीर के अन्दर ही है, आपरेशन की तैयारी।