खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने घंटाघर स्थित एक पनीर की फैक्ट्री पर मारा छापा।

660

गोरखपुर।

Advertisement

होली पर्व पर मिलावट खोरो पर लगाम कसते हुए जिला प्रशासन और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने घण्टाघर स्थित एक पनीर बनाने की फैक्टी पर छापा मारा तथा पनीर की सैंपलिंग लेते हुए उसे जाँच के लिए भेज दिया।गौरतलब है कि शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने मिलावट खोरो के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और लगातार छापेमारी की जा रही है। गुरुवार को अपर नगर मजिस्ट्रेट अमरेंद्र कुमार वर्मा और खाद्य सुरक्षा विभाग के अभिहित अधिकारी अजीत कुमार के नेतृत्व में टीम ने घण्टाघर के शेखपुर स्थित चौरसिया पनीर केंद्र पर पहुँची।जहाँ पैकेट के दूध से पनीर बनाये जा रहे थे। अधिकारीयो ने तुरंत काम रोकवा दिया तथा दूध और पनीर की सेम्पलिंग ली और उसे जाँच के लिए भेज दिया।इस संबंध में अपर नगर मजिस्ट्रेट अमरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि शासन के निर्देश पर छापेमारी की गयी है। प्रथम दृष्टया में अभी कोई मामला सामने नही आया है, फ़िलहाल दूध और पनीर का सेम्पलिंग लेकर जाँच के लिए भेजा दिया गया है।अगर कोई शिकायत मिलती है तो विधिक कार्यवाही की जायेगी छापेमारी के दौरान मुख्य खाध सुरक्षा अधिकारी अजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जबकि दुकान के प्रोप्राइटर दिनेश चौरसिया ने बताया कि यहाँ शुद्धता के साथ पनीर बनायीं जाती है जिसमे कोई शिकायत नहीं है।आपको बताते चले कि दिनेश चौरसिया का दुकान खोवा मंडी में भी है।इधर खाद्य अधिकारी प्रतिमा त्रिपाठी विकास भवन स्थित पराग डेयरी की दुकान से खोए का सैंपल लेकर चेक करने के लिए दे दिया है।लोगों की शिकायत मिल रही थी की ब्रांडेड कंपनी के आड़ में डुप्लीकेट खोवा बेचा जा रहा है,अब जाँच हो कर आने पर ही पता चलेगा कि खोवा और पनीर असली हैं या नकली।