खाद्य विभाग की बड़ी कार्यवाई, एक्सपायर फ़ूड को नष्ट कराया

350

गोरखपुर। दशहरा पर्व को देखते हुए व्रत में प्रयोग किए जाने वाले खाद्य पदार्थों की जांच खाद्य विभाग एवं औषधि प्रशासन की टीम में नमूने संग्रहित किए गए। जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारी नत्थू कुशवाहा ने बेतियाहाता वैशाली सुपर मार्केट से सिंघाड़ा का आटा, अजय कुमार सिंह ने फफड़ का आटा, कृष्ण चंद ने रामदाना का आटा, प्रतिमा त्रिपाठी ने सहजनवा की खानिपुर से पका केला का नमूना लिया।

Advertisement

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि आयुक्त के निर्देश पर अभिहित अधिकारी अजीत कुमार के आदेश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने टीम के साथ विभिन्न स्थानों से कुल 5 नमूने संग्रहित किया गया ।
जिसमें वैशाली सुपर मार्केट बेतियाहाता से लगभग 7200 सौ का एक्सपायरी फूड्स आइटम्स को नष्ट कराया गया।
मुख्य सुरक्षा अधिकारी अनिल सिंह ने बताया कि एग्री क्लिनिक एग्री बिजनेस ट्रेडिंग सेंटर ओम नगर बशरतपुर में शिकायत मिली थी की प्लास्टिक के चावल बेचे जा रहे । जिसकी जांच कर नमूना संग्रह किया गया । टीम ने केला बनाने की दो एसी चेम्बर की भी जांच की।
कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह अंजनी श्रीवास्तव नत्थू कुशवाहा सतीश सिंह प्रतिमा त्रिपाठी चंद्र पटेल शामिल रहे।