कैश का टोटा : नोटबांदी जैसे हालात

546

गोरखपुर के अलावा देश के कई हिस्सों से यह खबरें आ रही हैं कि हर जगह कैश की किल्लत है। ज्यादातर जगहों पर ATM या तो खाली पड़े हैं या बंद पड़े हैं।

Advertisement

इस तरह कैश की किल्लत को देखते हुए कई शहरों में अधिकतम कैश निकासी की सीमा तय कर दी गई है। हालांकि यह कैश की किल्लत क्यों है इस बारे में कोई स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कह रहा है। वित्त मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि दो चार दिनों में सब कुछ सामान्य होने की संभावना है।

आपको बता दें कि नोटबंदी के समय भी कुछ ऐसे ही हालात पैदा हुए थे और लोगों को कैश के लिए ATM दर ATM भटकना पड़ा था।