कैराना लोकसभा सीट जीतकर यूपी से पहली मुस्लिम सांसद बनी तबस्सुम हसन…
बीते 28 मई को हुए कैराना और नूरपुर उपचुनाव का आज परिणाम घोषित हुआ जिसमें दोनों ही सीटों पर बीजेपी को हार मिली हैं।कैराना लोकसभा सीट से जीत कर आरएलडी की तबस्सुम हसन यूपी से लोक सभा की पहली मुस्लिम सांसद बन गयी हैं।वो 2009 में भी बीएसपी की सांसद रह चुकी हैं और पिछले लोक सभा चुनाव में सभी मुस्लिम उम्मीदवार हार गए थे, समाजवादी पार्टी, बीएसपी, कांग्रेस और आरएलडी के किसी भी मुस्लिम नेता को जीत नसीब नहीं हुई थी।आपको बताते चले कि यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं। 2014 के चुनाव में बीजेपी को 71 सीटें मिली थीं और उसकी सहयोगी पार्टी अपना दल को दो सीटें मिली थीं।समाजवादी पार्टी के हिस्से में 5 और कांग्रेस को दो सीटों पर संतोष करना पड़ा था।इस कैराना के उपचुनाव में अखिलेश यादव के कहने पर समाजवादी पार्टी की नेता तबस्सुम हसन को आरएलडी का उम्मीदवार बनाया गया।जाट और मुस्लिम वोटरों को साथ लाने के लिए ये प्रयोग किया गया और ये आइडिया अखिलेश यादव का था।वे खुद चुनाव प्रचार करने नहीं गए लेकिन समाजवादी पार्टी नेताओं की फ़ौज तबस्सुम के प्रचार में रात दिन जुटी रही।तबस्सुम अब यूपी से लोक सभा की इकलौती मुस्लिम सांसद बन गयी है।इससे पहले भी बीजेपी गोरखपुर और फूलपुर से लोक सभा का उप चुनाव भी हार चुकी है।