कड़कती धूप और गर्मी से बेहाल गोरखपुर
मई एक पहले ही हफ्ते में चिलचिलाती धूप और गर्मी अपना प्रकोप दिखाने लगी है। रातें भी उमस भरी होने लगी हैं। आलम ये है ही लोगों ने जरूरी काम न होने पर धूप में निकलना कम कर दिया है।
Advertisement
मौसम विभाग की माने तो यह गर्मी बनी रहेगी। बीच में बारिश होने से थोड़ी राहत जरूत मिल सकती है। लेकिन गर्मी काम होने के आसार नही है।
फिलहाल गोरखपुर का अधिकतम तापमान 39℃ तक पहुँच गया है। आगे इसके और बढ़ने को संभावना है।