एक लड़की के संघर्ष की कहानी पटना से गोरखपुर तक कैसे तय की अपनी मंजिल

591

हर इंसान के जीवन में कुछ कहानी होती है और कहानी में जब तक संघर्ष ना हो तो उसे पढ़ने व सुनने में आनदं नही आता है। आज हम एक ऐसी लड़की के संघर्ष को प्रकाशित कर रहे हैं जो सिंगिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहती थी।

Advertisement

यह कहानी है आकांक्षा पांडेय की जो अपने घर वालों के स्पोर्ट के बिना ही आज भोजपुरी जगत में अपना नाम बना ली हैं। उनके जज्बे ने उन्हें यह सफलता दिलाई।

पटना की रहने वाली आकांछा पांडेय 6 से 7 साल की उम्र में ही स्कूलों में गाना गाती थी लेकिन दिक्कत तब हुई जब वह थोड़ा बड़ी हुई और इसमें कैरियर बनाना चाहती थी ।आकांछा बताती है कि मम्मी का तो सपोर्ट था लेकिन उनका घर मे चलता नही था लेकिन उनके अंदर संघर्ष करने की जज्बा थी जो उनके मंजिल पाने से रोक नही पाई ।