ई-पोस्टल बैलेट के जरिए भी मतदान कर सकेंगे जवान
लोकसभा चुनाव में सेना और अर्द्ध सैनिक बलों के जवान ई-पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान कर सकेंगे। चुनाव आयोग ने निर्देश पर शुक्रवार को तहसीलदार सदर डॉ संजीव दीक्षित ने गोरखा रिक्रूटमेंट डिपो गोरखपुर में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सेना के अधिकारियों-सैनिकों से लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान की पुरजोर अपील की।
शुक्रवार की शाम 4 बजे से जीआरडी कैम्पस स्थित सागर माथा सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पीपीटी प्रजेंटेशन के जरिए डा. संजीव दीक्षीत ने काफी संख्या में स्थित सैन्य अधिकारियों एवं सैनिकों को मतदान के लिए जागरूक किया। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने इस बार जवानों के लिए इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट (ईटीबीपी) व्यवस्था लागू करने के निर्देश जारी किए हैं। जिले के 9 विधानसभा क्षेत्रों में ऐसे मतदाताओं की पहचान की जा रही जो सेना से लेकर पैरामिलिट्री फोर्सेज में देश के दूर-दराज के क्षेत्रों में तैनात हैं।
नई प्राणाली के तहत जिला निर्वाचन कार्यालय के स्तर से ई-पोस्टल का प्रारुप सेना के अफसरों को भेजा जाएगा, जिसका प्रिंट निकलवा कर संबंधित जवान को दिया जाएगा। इसके बाद जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से भेजे गए लिफाफे में रख कर वापस भेजना होगा। इन पोस्टल बैलेट को विधान सभावार शामिल कर मतगणना के दिन गिनती में शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया ई-पोस्टल सुविधा से अधिकारियों को पोस्टर पेपर छपवाने से निजात मिलने के साथ ही समय की बचत भी होगी। सदन रहे कि अब तक विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पोस्टल बैलेट छपवा कर सेना के अधिकारियों को भेजे जाते थे।