ई-डिस्ट्रिक्ट भवन मे एकल खिड़की प्रणाली स्थापित

764

गोरखपुर । 64-गोरखपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का उप निर्वाचन 2018 में कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित ई-डिस्ट्रिक्ट भवन मे एकल खिड़की प्रणाली स्थापित की गयी है। उक्त जानकारी अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर रजनीश चन्द्र ने दी।
उन्होंने बताया कि इस प्रणाली के अन्तर्गत किसी भी राजनैतिक दल/प्रत्याशी द्वारा एयरपोर्ट/हेलीपैड के उपयोग तथा जनसभा/रैली/मार्च/लाउडस्पीकर का प्रयोग/वाहनों का प्रयोग/टैफिक संबंधी किसी भी आयोजन/उपयोग हेतु आवेदन किया जा सकता है।

Advertisement

आवेदनकर्ता को आयोजन की तिथि/समय से 48 घंटे पूर्व आवेदन करना होगा तथा आवेदन पत्र के साथ एनेक्जर-16 संलग्न करना अनिवार्य होगा। एक से अधिक आयोजन के लिए अलग अलग आवेदन करना होगा। आवेदनों का निस्तारण प्रथम आवक-प्रथम पावत के सिद्धान्त के आधार पर किया जायेगा। एयरपोर्ट/हेलीपैड के उपयोग की अनुमति 24 घंटे पूर्व आवेदन करना अनिवार्य होगा।