आर्केस्ट्रा में नाचने को लेकर बारातियों और ग्रामीणों के बीच चले लाठी-डंडे

369

आये दिन शादी विवाह या अन्य कार्यक्रमों में आर्केस्ट्रा में नाचने को लेकर मारपीट की घटनाएं सुनने को मिलती हैं।ताजा मामला कुशीनगर के खड्डा क्षेत्र के ग्राम सभा हथिया का हैं जहां बुधवार की रात निचलौल क्षेत्र से आई बारात में आर्केस्ट्रा में नाचने को लेकर बारातियों व ग्रामीणों के बीच कहासुनी के बाद विवाद हो गया और मारपीट होने लगा।विवाद के बाद वापस गाड़ी से घर लौट रहे बारातियों के उपर दूसरे गांव के आधा दर्जन युवकों ने लाठी-डंडा से हमला कर दिया।इन युवकों ने चालक सहित कुछ बारातियों को मारपीट कर घायल कर दिया और गाड़ी को भी क्षतिगस्त कर दिया।असल में महराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम धमउर निवासी सुभाष के पुत्र दुर्गेश की शादी खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम हथिया निवासी दीनानाथ भारती की पुत्री अंजू से होनी थी।इसके लिए बुधवार की रात दुर्गेश की बारात गाजे-बाजे के साथ हथिया गांव पहुंची।तभी द्वारपूजा कराने के समय बारात में आये लोग और अन्य गांव के लोगो के बीच आर्केस्ट्रा में नाचने को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद लड़की पक्ष ने कैसे भी मामला शांत कराया परन्तु गुरुवार की सुबह बाराती अपनी बेलोरो गाड़ी से घर जाने के लिए निकले तो पहले से घात लगाकर बैठे आधा दर्जन युवकों ने बारातियों से भरी गाड़ी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।इसका विरोध करने पर युवकों ने गाड़ी मालिक बब्बन व कुछ बारातियों को मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपितों को हिरासत में ले लिया है। बारातियों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित युवकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Advertisement