अवैध मिट्टी खुदाई से किसान रो रहे हैं, जिम्मेदार सो रहे हैं
गोरखपुर- जिले के विभिन्न जगहों पर अवैध खुदाई जोरों पर है और ऐसा नही की इसकी जानकारी जिम्मेदारों को न हो लेकिन फिर भी जिम्मेदार सो रहे हैं ऐसा ही एक मामला संज्ञान में आया है जिसमे गोरखपुर जिला के ग्रामीण क्षेत्र जंगल डुमरी नंबर 1 व 2 में चल रहे भट्टे से खेतों में 3 से 4 फिट मिट्टी निकालकर खेतों की खुदाई कर दी जा रही है जिसकी वजह से खेत की उर्वरक शक्ति नष्ट हो सकती है और ऐसे खेतो में कोई भी फसल अच्छी नही हो पायेगी। मिटटी के अवैध खनन से आवागमन में बाधा भी हो रही है।
उदय मार का भट्ठा ने एक गरीब किसान की खेत को 3 फीट की गहराई तक मिट्टी खोदकर भट्ठे पर ले जाने का कार्य धड़ल्ले से कर रहे थे इसपर बगल के खेत के किसान ने उस पर आरोप जताया कि उनके खेत की खुदाई क्यों की जा रही है तो इसपर उसे ही सुनना पड़ा “कि तुम ना रोको और मिट्टी खनन में बाधा मत डालो”। खेतों का अवैध खनन का कार्य चलता रहा लेकिन जिम्मेदार पूछने वाले तक नहीं।