अब होंगे दो थानेदार एक क्राइम देखेंगे तो दूसरे लॉ एंड ऑर्डर

481

उत्तर प्रदेश पुलिस अपने पुलिसिया तरीके में एक नया बदलाव करने जा रही है. हमेशा से पुलिस पर भारी दबाव रहा है पुलिस एक तरफ क्राइम इन्वेस्टिगट करती है तो वहीं समाज में लॉ एंड ऑर्डर भी मेंटेन करने का काम करती है। इस दबाव के चलते पुलिस कोई भी काम अच्छे से नहीं कर पाती।

Advertisement

इस समस्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस एक बहुत बड़ा बदलाव करने जा रही है अब थाने स्तर पर ही दो थानेदार तैनात होंगे एक ला एंड ऑर्डर देखेगा तो दूसरा क्राइम। हालांकि यह अभी ट्रायल के तौर पर होगा अगर यह व्यवस्था सफल रही तो इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। इस व्यवस्था को क्रियान्वन के लिए एक कमेटी भी गठित कर दी गई है। इस कमेटी के अध्यक्ष एडीजे टेक्निकल आशुतोष पांडेय को बनाया गया है।

पुलिस के इस बदलाव से लोगों को जहां जल्दी न्याय मिलने की उम्मीद है वहीं पुलिस पर से भी भारी दबाव कम होने की उम्मीद है। अगर पुलिस पर से दबाव कम होता है तो बेशक उनके कामों के गुणवत्ता में काफी सुधार आएगा।