अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार 4 लोग गंभीर रूप से घायल

619

गोरखपुर।गोला थाना क्षेत्र के सुरदापार राजा गांव निवासी प्रमोद राय का परिवार गोरखपुर से शादी समारोह में शामिल होकर शनिवार लगभग सवा दस बजे वापस गांव लौट रहा था अभी गोला-बडहलगंज रोड के नुआंव गांव मोड पर पहुंचे ही थे कि अचानक कार अनियंत्रित होकर शीशम के पेड से जा टकराई जिसमें उनकी पत्नी उर्मिला (55), पुत्रियां अनीता (27) व शालिनी (22) बैठी थी। कार उनका पुत्र अभिषेक राय (25) चला रहा था। चारों को काफी चोट लगी है। जिसमें पत्नी उर्मिला व पुत्री अनीता गंभीर रूप से घायल है जिसे सीएचसी गोला के डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Advertisement