Home न्यूज़ युवक ने असलहा लहराकर महिला को दी धमकी, मुकदमा दर्ज कर जांच...

युवक ने असलहा लहराकर महिला को दी धमकी, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा पिपरा खादर गांव में नशे में धुत युवक ने गांव में तमंचा लहरा कर तहलका मचा दिया।

आरोपित युवक हाथ मे तमंचा लेकर गांव की एक महिला के घर पहुंचा और उसे धमकाया और बाद में किसी और दुकानदार से उलझ गया।

लेकिन इस घटना का किसी ने छत से वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

वीडियो वायरल होने के बाद एसपी के निर्देश पर श्यामदेउरवा पुलिस सिरफिरे के खिलाफ केस दर्ज कर उसे ढूंढ रही है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार आरोपित फरार बताया जा रहा है।

यह घटना 23 फरवरी की बताई जा रही है लेकिन इस मामले का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो कर एसपी प्रदीप गुप्ता तक पहुंच गया।

इस मामले में एसपी ने श्यामदेउरवा थाना के प्रभारी निरीक्षक विजय राज सिंह को कार्रवाई का निर्देश दिया।

एसपी के फरमान के बाद थानाध्यक्ष फौरन गांव में पहुंचे पूछताछ किया।

पीड़ित महिला के मुताबिक वह 23 फरवरी को खाना बना रही थी। उसी दौरान गांव का ही एक व्यक्ति हाथ में कट्टा लेकर आ गया और कट्टा तान जान से मारने की धमकी देने लगा।

हंगामा के बाद आसपास के लोग जैसे ही जुटे इसके बाद सिरफिरा कट्टा लहराते हुए फरार हो गया।

पीड़ित महिला ने श्यामदेउवा पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की।

थानाध्यक्ष विजय राज सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर गांव में जाकर पूछताछ की गई।

आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वह फरार है। पुलिस उसे ढूंढ रही है। शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।

Exit mobile version