गोरखपुर के युवाओं ने ट्विटर पर छेड़ी एनएच 29 के हालात सुधारने की मुहिम
गोरखपुर। कहते हैं कि विकास का रास्ता सड़को से होकर जाता है। मगर गोरखपुर वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह तो विकास अरसों से गड्ढों में फसा है। राष्ट्रीय राजमार्ग के बड़हलगंज गोरखपुर खंड की हालत सबसे खस्ताहाल है।
Advertisement
आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। बड़हलगंज क्षेत्र के राहगीरों ने तथा तमाम बस चालकों ने वैकल्पिक लंबे मार्गों का प्रयोग करना शुरू कर दिया है। आज इसी सड़क के खिलाफ युवाओं का आक्रोश ट्वीटर पर उमड़ा।