गोरखपुर के युवाओं ने ट्विटर पर छेड़ी एनएच 29 के हालात सुधारने की मुहिम

658

गोरखपुर। कहते हैं कि विकास का रास्ता सड़को से होकर जाता है। मगर गोरखपुर वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह तो विकास अरसों से गड्ढों में फसा है। राष्ट्रीय राजमार्ग के बड़हलगंज गोरखपुर खंड की हालत सबसे खस्ताहाल है।

Advertisement

आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। बड़हलगंज क्षेत्र के राहगीरों ने तथा तमाम बस चालकों ने वैकल्पिक लंबे मार्गों का प्रयोग करना शुरू कर दिया है। आज इसी सड़क के खिलाफ युवाओं का आक्रोश ट्वीटर पर उमड़ा।

युवाओं ने #NH_29_कब_बनेगा नामक हैशटैग चलाया जिसे ट्वीटर पर पिड़ितों का समर्थन मिला है। ट्वीट करने वालों में गोविवि के पूर्व छात्रनेता तथा अधिवक्ता प्रणव द्विवेदी शुभम युवा व्यवसायी राहुल वर्मा युवा लेखक रतन शाही छात्र अंकित जायसवाल आदि शामिल रहे जिसे बहुतेरे लोगों ने रिट्वीट और ट्वीट के माध्यम से अपना समर्थन दिया है।