गोरखपुर। उरुवा थाना क्षेत्र के ग्राम सुल्तानी में स्थित मार्ग की पुलिया पर 30 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गयी। हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है।
Advertisement
मौके पर पहुंची उरुवा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेज कर आवश्यक कार्यवाही कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उरुवा थाना क्षेत्र के हरिजनपुरा निवासी राम पलट मौर्य व गोला थाना के बरियार निवासी श्री राम मौर्य दोनों पट्टीदार हैं । उक्त दोनों की असिलाभार में सड़क पर जमीन है।
सड़क की जमीन पर आगे की तरफ राम पलट मौर्य मकान बनवा लिए हैं। जिसे लेकर बांसगांव तहसील में मुकदमा भी चल रहा है। जमीनी विवाद को लेकर 2 वर्ष पूर्व भी श्री राम के लड़कों ने राम पलट के लड़के अरविंद मौर्य व उनके भाइयों को मारा पीटा था। जिसे लेकर उरुवा थाने में मुकदमा भी पंजीकृत है ।
शुक्रवार की सुबह लगभग 9:00 बजे राम पलट मौर्य का लड़का अरविंद मौर्य असीलाभार स्थित अपने नये मकान से अपने मूल निवास स्थान हरिजनपुरा जा रहे थे।
अभी वह सुल्तानी पुलिया पर पहुंचा था कि दो मोटरसाइकिल पर सवार 4 लोगों ने उसे घेरकर पहंसूल (ताड़ी उतारने में प्रयोग किए जाने वाला हथियार) से सिर से लेकर कमर तक दर्जनों स्थानों पर वीभत्स तरीके से काटकर मौत के घाट उतार दिया।
बताया जा रहा है कि उक्त घटना को देखकर आसपास में चरवाहे भागकर जब तक घटनास्थल पर पहुंचे तब तक तीन अपराधी एक मोटरसाइकिल पर चढ़कर भाग गये।
दूसरी मोटरसाइकिल स्टार्ट ना होने के कारण एक आरोपी को चरवाहों ने मौके पर ही पकड़ कर मुकामी पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची उरुवा पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने लायी। मौके पर मौजूद मृतक अरविंद कुमार मौर्य की लाश को पंचनामा बनवा कर पोस्टमार्टम के मेडिकल कालेज गोरखपुर भेज दिया।