योगी का आदेश, प्रदेश में कोविड टेस्टिंग क्षमता बढ़ाकर कम से कम 10 हजार करें
लखनऊ। यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को निर्देश दिया कि प्रदेश की कोविड-19 के टेस्टिंग क्षमता बढ़ाई जाए जिससे कि प्रदेश में हर रोज कम से कम 10 हजार कोविड टेस्ट किए जा सकें। उन्होंने माइक्रोप्लानिंग करके टेस्टिंग लैब व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री शुक्रवार को लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर लॉकडाउन की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि मेडिकल कॉलेजों सहित सभी चिकित्सालयों में डॉक्टर नियमित रूप से राउण्ड लें।
अस्पतालों में पीपीई किट, एन-95 मास्क, ट्रिपल लेयर मास्क, ग्लव्स और सैनिटाइजर जैसी संक्रमण से बचाने वाली सामग्री के साथ-साथ स्ट्रेचर और व्हीलचेयर की भी पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने मेडिकल कॉलेजों से नियमित संवाद रखते हुए कार्यों की जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिए।