योगी सरकर ने बिहार के शवों का यूपी में अंतिम संस्कार पर लगाया रोक, भड़के बिहार के लोग
यूपी और बिहार सरकार के बीच शवों के अंतिम संस्कार को लेकेर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। पिछले दिनों गंगा नदी में बह कर आए शवों को लेकर दोनों प्रदेश के अधिकारी आमने सामने आगए थे। वहीं अब यूपी सरकार ने भी बिहार के शवों को यूपी लाकर अंतिम संस्कार करने पर रोक लगा दी है।
बिहार के कैमूर जिले से बड़ी खबर आ रही है, जहां बिहार के शवों का यूपी में दाह संस्कार करने पर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने रोक लगा दी है। यूपी सरकार ने सोमवार शाम से ही पुलिस प्रशासन को बिहार से आने वाले शव को यूपी में प्रवेश नहीं दिए जाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
सरकारी फैसले के बाद अब तक कैमूर के बिहार-यूपी बॉर्डर से एक दर्जन से अधिक शव को वापस कराया जा चुका है। यूपी सरकार के इस फरमान के बाद कैमूर के लोगों ने भी कहा कि अगर बिहार के शवों का यूपी में सरकार दाह संस्कार नहीं करने देगी, तो हम लोग यूपी वालों को बिहार के गया में होने वाले पिंडदान को भी नहीं होने देंगे। उनको भी बॉर्डर पर रोकेंगे।