मुख्यमंत्री से झूठी फरियाद करने पहुंचा व्यक्ति, योगी ने जनता दरबार से ही जेल भिजवाया
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार कार्यक्रम में पहुंचे एक झूठे फरियादी को गुमराह करने की कोशिश भारी पड़ गई। सीएम ने उसे मंदिर परिसर में ही पुलिस से पकड़वा दिया। पुलिस उसे गोरखनाथ थाने ले गई जहां उससे गहराई से पूछताछ की जा रही है।
बुधवार सुबह जनता दरबार कार्यक्रम में सीएम योगी एक-एक फरियादी के पास जाकर उनकी समस्याएं सुन रहे थे। इस बीच गुलरिहा क्षेत्र के एक व्यक्ति ने उनसे अपनी जमीन पर कब्जे की शिकायत की। व्यक्ति ने आरोप लगाया कि पुलिस मामले की सुनवाई नहीं कर रही है।
इस पर सीएम ने गुलरिहा पुलिस से जांच-पड़ताल करके कार्रवाई करने को कहा।सीएम अगले फरियादियों की ओर बढ़े तो वहां दो बच्चियों ने उनसे एक व्यक्ति द्वारा उनकी जमीन गलत ढंग से लिखवा लेने की शिकायत की।