योगी सरकार सख्त, कल से इन जिलों में होगी और ज्यादा सख्ती
प्रशासन की लाख सख्ती के बाद भी जहां उत्तर प्रदेश के 40 जिलों में लॉकडाउन की स्थिति को असंतोषजनक पाया गया है। वहीं आर्थिक व्यवस्था और जरूरी सामानों की आपूर्ति के लिए 20 अप्रैल से कई सेक्टर्स में छूट दी जा रही है। ऐसे में प्रशासन के लिए इस चुनौती से निपटना आसान नहीं होगा।
हालांकि इसको लेकर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने प्रदेश के सभी जिलों के जिला अधिकारियों को पत्र भेजकर साफ कर दिया है कि लॉकडाउन का और भी अधिक कठोरता से पालन कराने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाए।
दरअसल, 20 अप्रैल से उत्तर प्रदेश में उद्योग और दफ्तरों के साथ ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी, ऑनलाइन फूड डिलीवरी, कूरियर जैसी कई जरूरी सेवाएं शुरू हो जाएंगी। ऐसे में पहले से बिगड़ी लॉकडाउन की व्यवस्था को संभालना प्रशासन के लिए आसान नहीं होगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सूबे के 75 जिलों में से 40 को लॉकडाउन के दौरान असंतोषजनक पाया है।