कारोबारियों को राहत देने की तैयारी में योगी सरकार, मिल सकती है छूट

400

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार लाॅकडाउन के मुश्किल भरे वक्त में आम लोगों व कारोबारियों को राहत देने की तैयारी में है।

Advertisement

खाद्यान्न, फल सब्जी, दवाइयां, मेडिकल उपकरण, सैनीटेशन से जुड़ी वस्तुओं व अन्य महत्वपूर्ण उत्पादों की सप्लाई चेन को अब पटरी पर लाया जा रहा है। इसके लिए एक ओर ट्रकों व दूसरे मालवाहक वाहनों के आवागमन में छूट दी जा रही है।

खोले जाएंगे कोल्ड स्टोरेज व वेयरहाउस
कोल्ड स्टोरेज, वेयर हाउस भी खोलने की तैयारी है। इसके लिए राज्यों के बीच बेहतर तालमेल पर जोर दिया जा रहा है।

यूपी दिल्ली पंजाब व हरियाणा व मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों से ट्रक गुजर कर सामान एक से दूसरी जगह पहुंचाते हैं। बाद में यही ट्रक वापसी में सामान भर कर जाते हैं और कुछ खाली लौटते हैं।

लाकडाउन के दौरान ऐसे अधिकांश ट्रक जहां थे वहीं खड़े रहे। कुछ ने सामान ले जाने के चले तो परमिट नहीं मिला।