मुंह ढके बिना निकले तो जुर्माना, योगी सरकार ने बनाया नियम

389

लखनऊ। लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर योगी सरकार ने आज से अर्थदंड वसूलने का निर्णय लिया है प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के अनुसार यदि कोई व्यक्ति बिना मुंह ढके घर से निकलेगा उससे पहली व दूसरी बार में सौ सौ रुपए और तीसरी बार से ₹500 का अर्थदंड लगाया जाएगा।

Advertisement

इसके अलावा दो पहिया वाहन पर केवल एक व्यक्ति के चलने की अनुमति है यदि दो लोग पाए जाते हैं उनसे भी 250 से 1000 रुपए तक का जुर्माना वसूला जाएगा। सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर ₹100 और दोबारा ₹500 का जुर्माना लगेगा ।