कानपुर जाएंगे योगी आदित्यनाथ, मृतक मनीष के परिजनों से करेंगे मुलाकात
गोरखपुर में कानपुर व्यवसायी मनीष गुप्ता की कथित पुलिस पिटाई के मौत के मामले में गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीड़ित परिवार से मिलेंगे. उधर पीड़ित परिवार का कहना है कि यह हत्या है, जिसे छह पुलिसकर्मियों ने मिलकर अंजाम दिया.
Advertisement
पीड़िता परिवार का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. मृतक की पत्नी का आरोप है कि डीएम और एसएसपी पर भरोसा नहीं है. उनपर भी कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही पूरे मामले की जांच सीबीआई से करवाई जाए.
मिनाक्षी गुप्ता ने बताया कि आज मुख्यमंत्री मिलने आ रहे हैं. हम उनसे की गुहार लगाएंगे. साथ ही पूरे मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग भी करेंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की निष्पक्ष जांच करेगी इसका भरोसा नहीं हैं. उन्होंने डीएम और एसएसपी पर भी गंभीर आरोप लगाए और उनपर भी एक्शन की मांग की.