आगरा और मेरठ दौरा रद्द कर लखनऊ पहुँचे योगी आदित्यनाथ, बुलाई हाई लेवल बैठक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा और मेरठ का दौरा रद्द कर दिया। सीएम योगी वापस लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि तबलीगी जमात में कोरोना वायरस की संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी आला अधिकाारियों की बैठक बुलाई है। सीएम करीब दोपहर 12:30 बजे अपने आवास पर समीक्षा बैठक करेंगे।
आपको बता दें कि योगी का मंगलवार को मेरठ कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों सहित दिल्ली-एनसीआर और वेस्ट यूपी से हो रहे कामगारों के पलायन पर मंथन करने का प्लान था। सीएम योगी शहर में पांच स्थानों का दौरा करते, पर तबलीगी जमात में हुए कोरोनावायरस प्रकरण की वजह से सीएम योगी मेरठ दौरा रद्द करते हुए लखनऊ वापस हो गए हैं।
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी ने सोमवार को नोएडा का दौरा किया और वहां लापरवाही मिलने पर डीएम को हटा दिया। सीएम की मीटिंग में डीएम ने कहा था कि, मैं नोएडा में काम नहीं करना चाहता।सीएम ने इंतजामों पर नाराजगी जाहिर की। जिस पर डीएम ने कहा, मैं 18 घण्टे काम कर रहा हूं। सीएम ने डीएम को हटाने के बाद अन्य अफसरों को भी फटकार लगाई। इसके बाद उन्होंने दिल्ली में यूपी भवन स्थित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।