Home न्यूज़ कोरोना के दूसरे लहर की आहट, योगी आदित्यनाथ ने की घर पर...

कोरोना के दूसरे लहर की आहट, योगी आदित्यनाथ ने की घर पर छठ मनाने की अपील

लखनऊ। कोरोना वायरस के संक्रमण के कम होते मामलों के बीच ही नई चिंता ने घेर लिया है। दिल्ली सहित देश के अन्य राज्यों में मामले बढ़ते देख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि विभिन्न देशों सहित भारत के कई राज्यों में कोविड-19 की दूसरी लहर (सेकंड वेव) देखने को मिल रही है।

ऐसे में छठ पर्व पर भी सामूहिक आयोजनों की बजाए घर में ही अनुष्ठान करें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्च अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि अन्य राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई है।

ऐसे में पूरी सतर्कता बरतते हुए आइसीयू बेड की उपलब्धता की समीक्षा की जाए। बचाव व उपचार की व्यवस्था को मजबूत रखने के साथ ही कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और सर्विलांस सिस्टम की व्यवस्था को पहले की तरह सक्रिय रखा जाए।

उन्होंने अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए।

सीएम योगी ने कहा कि जब तक कोविड-19 की कोई कारगर दवा या वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो जाती, तब तक सतर्कता ही बचाव है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से छठ पर्व का अनुष्ठान घर में ही रहकर संपन्न करने की अपील की है।

कहा कि इसके लिए लोग अपने घर में टब या अन्य किसी बड़े बर्तन में पानी भरकर अनुष्ठान कर सकते हैं।

इसके अलावा कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में यूपी मॉडल की विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा सराहना किए जाने पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार की स्वास्थ्य के क्षेत्र में विश्व की सर्वोच्च संस्था द्वारा प्रशंसा किया जाना यह सिद्ध करता है कि प्रदेश सरकार ने सही रणनीति लागू की।

टीम-11 द्वारा पूरे समन्वय के साथ बेहतर परिणाम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काम की गति को आगे भी इसी प्रकार जारी रखा जाए। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर चालू रहें और रैंडम मेडिकल टेस्टिंग भी करते रहें।

इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, मुख्य सचिव आरके तिवारी, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक हितेश चंद अवस्थी, एमएसएमई एवं सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version