Home न्यूज़ Xiaomi ने लांच किया स्मार्ट शूज

Xiaomi ने लांच किया स्मार्ट शूज

आपने स्मार्टफोन सुना होगा, स्मार्ट टीवी सुना होगा लेकिन इस बार स्मार्ट जूते भी जल्द ही मार्केट में पहल करने वाले हैं. जानीमानी कंपनी शाओमी ये स्मार्ट जूते लॉन्च कर चुकी है, और अब 4 अप्रैल से ये जूते भारतीय बाजार में मिलना शुरू हो जाएंगे.

स्पेसिफिकेशन
Mi Men’s Sports Shoes 2 को 5-इन-1 यूनि-मोल्डिंग टेकनीक का इस्तेमाल करके बनाया गया है. इसके अलावा ये स्पोर्ट्स शूज़ पांच अलग-अलग मटेरियल सिंथेटिक रबर ऑउटसोल, वैक्यूम प्रेस मिडसोल, टीपीयू मिडसोल बैलेंसिंग पैच, कुशन पैच और पीयू सपोर्टिंग लेयर के इस्तेमाल से बनाए गए हैं. इन पांच मटेरियल्स की जिस वजह से ये जूते करेंट प्रूफ, ड्यूरेबल और स्लिप-रेसिसटेंट हैं. इसके साथ ही ये जूते अल्ट्रा-कम्फर्टेबल भी हैं.

Mi Men’s Sports Shoes 2 में ब्रीथेबल मेश फैब्रिक का यूज किया गया है, ताकि जूतों को पहनने के बाद पैरों में थोड़ी सी हवा पास होती रहे. इसके अलावा इन जूतों को आसानी से धोया और सुखाया जा सकता है. शाओमी के मुताबिक ये जूते बैलेंस इंप्रूव, कम्फर्टेबल कूशनिंग और स्प्रेन के खतरे को कम करने में सक्षम हैं. ये सब इन स्मार्ट जूतों में मौजूद10-फिशबोन स्ट्रक्चर ऑर्क सपोर्ट की से होता है.

कीमत
इंडियन मार्केट में Mi Men’s Sports Shoes 2 की कीमत 2,999 रुपये बताई जा रही है. इसके ब्लैक, ग्रे और ब्लू तीन कलर अवाईलेबल हैं. 4 अप्रैल से ये जूते शाओमी की ऑफिशियल वेबसाईट पर मिलने शुरू हो जाएंगे. सेल रात 12 बजे से शुरू हो जाएगी. शाओमी ने इन स्मार्ट शूज के अलावा एमआई स्पोर्ट्स ब्लूटूथ ईयरफोन्स और एमआई टू-इन-वन यूएसबी केबल भी लॉन्च किए थे, जिनकी कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है.

Exit mobile version