हरियाणा से गोरखपुर लौटे मजदूरों को सहजनवा में जांच के बाद भेजा जा रहा उनके गांव

481

हरियाणा में क्वारंटीन किए गए उत्तर प्रदेश के मजदूर सोमवार की सुबह गोरखपुर पहुंचे। सहजनवां के मुरारी इंटर कॉलेज में सभी को सैनिटाइज करने के साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। अभी तक की जांच में सभी मजूदर स्वस्थ मिले हैं।

Advertisement

नाश्ता-भोजन कराने के बाद गोरखपुर के मजदूरों का अलग-अलग तहसीलवार ग्रुप बनाया गया। इसके बाद उन्हें उनके गांव के पास ही बने क्वारंटीन सेंटरों के लिए भेज दिया गया, जहां वे 14 दिन तक क्वारंटीन किए जाएंगे।

इसी तरह कुशीनगर, देवरिया और महराजगंज के मजदूरों को भी अलग-अलग बसों से उनके घर रवाना किया गया। जिला प्रशासन के मुताबिक मजदूरों के गोरखपुर पहुंचने का सिलसिला रविवार की आधी रात के बाद 2.30 बजे से ही शुरू हो गया है।

8 बजे तक 9 बसों में कुल 229 लोग गोरखपुर के मुरारी इंटर कॉलेज में पहुंचे। यहां सभी को बसों से उतार कर जिला और तहसीलवार बैठाया गया। उसके बाद सभी की थर्मल स्कैनिंग हुई। उन्हें नाश्ता कराया गया।