लॉकडाउन के दौरान मनरेगा कार्य शुरू होने से मजदूरों के चेहरे खिले

572

गोरखपुर। वर्तमान समय में पूरा विश्व करोना महामारी से जूझ रहा है।हमारे देश मे भी करोना महामारी के मद्देनजर किये गए लॉक डाउन के चलते दिहाड़ी मजदूरों की हालत बेहद खराब है।गाँव मे मनरेगा के मजदूर भी काम न मिलने के नाते बुरे हालात से गुजर रहे थे।लेकिन अब शासन से मनरेगा कार्य शुरु कराए जाने और इसमें मजदूरी मिलने से मजदूरों के चेहरे पर रौनक आ गयी है। विकास खण्ड उरुवा के ग्राम पंचायत बेलासपुर में बुधवार को चकरोड पर मिट्टी डालने का कार्य प्रारंभ हुआ। सोशल डिस्टेन्स का पालन कर रहे चकरोड पर मिट्टी डाल रहे मजदूरों ने बताया कि लॉक डाउन के बाद से ही काम न मिलने से घर का चूल्हा बमुश्किल से जल पा रहा था।जरूरी सामानों की खरीददारी नहीं हो पा रही थी जिसके चलते घर बैठे यह सोच-सोच कर कि घर का खर्च कैसे चलेगा समझ मे नहीं आ रहा था।लेकिन सरकार द्वारा लॉक डाउन के दौरान मनरेगा का कार्य शुरू कराए जाने से अब घर का खर्च चलाने में दिक्कत नहीं आएगी।

Advertisement

मनरेगा मजदूर ज्ञानती देवी ने बताया कि ऐसी स्थिति कभी नहीं आती थी। सप्ताह में एक दो काम तो मिल ही जाता था लेकिन लॉक डाउन के चलते इस बार गाँव में खेती-बारी का काम भी ज्यादातर लोगों ने मशीन से कराया है। जिसके चलते मजदूरी का काम न मिलने के कारण गृहस्ती चलाने में दिक्कत हो रही थी। लेकिन गाँव मे पोखरे की खुदाई शुरू होने तथा इसमें काम करने से अब चिंता थोड़ी घटी है।यदि ऐसे ही काम मिलेगा तो हम लोगों को गृहस्थी के दिक्कतों से बहुत राहत मिल जाएगी।
मनरेगा कर रहे राजू ने प्रदेश सरकार की सराहना करते हुए कहा कि गरीब मजदूर की चिंता किसी को नहीं है।चुने गये नेता भी इस महामारी में दर्शन नहीं दे रहे। ऐसे में मनरेगा का काम शुरू करवा कर सरकार अच्छा कार्य कर रही है।काम न मिलने के कारण हम लोगों के समक्ष भुखमरी का संकट उत्पन्न हो गया था।

इस सम्बंध में मौके पर मौजूद प्रधान प्रतिनिधि महावीर मद्देशिया ने बताया कि शासन का आदेश मिलते ही मैने अपनी ग्राम सभा में मनरेगा से कराए जाने वाले कार्य शुरू करा दिये हैं। 37 मजदूर मनरेगा में कार्य कर रहे हैं। कार्य के दौरान सोशल डिस्टेन्स के पालन का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। वास्तव में मनरेगा मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी की दिक्कत थी।लेकिन कार्य शुरू हो जाने से इनको राहत मिलेगी।

रिपोर्ट: सुनील गहलोत