ज्वाइंट मजिस्ट्रेट डॉ. नन्द किशोर कलाल के द्वारा हरैया तहसील मे महिला हेल्प डेस्क को किया गया स्थापित

416

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट डाँ नन्द किशोर कलाल के द्वारा तहसील हरैया मे महिलाओं के लिए अति सराहनीय पहल।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के द्वारा हरैया तहसील मे महिला हेल्प डेस्क को किया गया स्थापित

Advertisement

बस्ती जिले के हरैया तहसील क्षेत्र की महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान, एंव स्वावलंबी बनाने के लिए व महिलाओं को जागरूक करने के लिए तहसील प्रशासन की एक अच्छी पहल।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि इस महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से क्षेत्र की महिलाओं की हर समस्या का होगा त्वरित समाधान नही लागने पडेगे कोर्ट कचहरी के चक्कर।

क्षेत्र की कोई भी महिला यदि अपनी कोई समस्या लेकर तहसील मे आती है तो इस हेल्प डेस्क का एक मात्र उद्देश्य है कि उस महिला को त्वरित मिले न्याय।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया की बहुत सी महिलाएं तहसील मे आती है और बिना अपनी समस्या बताये ही वापस लौट जाती है इसलिए महिला हेल्प डेस्क को तहसील मे किया गया है स्थापित।महिला हेल्प डेस्क का उद्देश्य साफ है की अब महिलाओं को तहसील के किसी भी अधिकारी व कर्मचारी का चक्कर नही लगाना पडेगा और उनको महिला हेल्प डेस्क के पास आकर।

रिपोर्ट: दिलीप पांडेय