महिला एसआई ने कोरोना वायरस के चलते टाल दिया अपना निकाह, कहा देश पहले

1911

देश कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहा है. क्या आम, क्या खास, हर कोई अपने हिसाब से कोरोना वायरस को हराने में जुटा है. इस लड़ाई को जीतने के लिए लोगों ने अपने सभी जरूरी काम तक छोड़ दिए हैं.

Advertisement

खुद को खतरे में डालकर पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी में जुटी है. कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में ऋषिकेश के मुनि की रेती थाने में तैनात महिला एसआई शाहिदा परवीन ने छुट्टी रद्द करवा कर अपने निकाह की तारीख को आगे बढ़ा दिया है.

एसआई शाहिदा परवीन ऋषिकेश के मुनि की रेती थाने में लंबे समय से तैनात हैं. 5 अप्रैल को उनका निकाह होना था, लेकिन कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में वो अपनी ड्यूटी कर रही हैं. इसलिए शाहिदा ने अपने निकाह की तारीख को आगे बढ़ा दिया है.

शाहिदा का कहना है कि मेरे लिए मेरा देश और मेरी ड्यूटी सबसे पहले है. उनके इस फैसले में उनका परिवार पूरा साथ दे रहा है. कोरोना के खात्मे के बाद ही वो शादी के बंधन में बंधेंगी.

शाहिदा परवीन अपने परिवार की सबसे छोटी बेटी हैं. उनके इस जज्बे को देखकर आज हर कोई उन्हें सलाम कर रहा है.जिस जज्बे से शाहिदा देश की सेवा कर रही हैं, उन पर देश को सदा नाज रहेगा.