महाराजगंज में नसबंदी कराने के बाद भी महिला हुई गर्भवती, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

997

महाराजगंज। महाराजगंज जिले के परतावल ब्लॉक के ग्राम सभा पिपरिया निवासी सुभावती देवी पत्नी नेबूलाल ने 27 जनवरी 2020 को नसबंदी का ऑपरेशन कराया था और 4 महीने बीतने के बाद पेट मे दर्द होने पर जांच कराया तो जांच करने वाला डॉक्टर बताया कि पेट में बच्चा है।

Advertisement

जब ऑपरेशन हुआ था तो सरकारी लाभ के रूप में खाते में ₹2000 भी गए थे।

परतावल स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर की घोर लापरवाही सामने आ रही है कि जब सभी जांच के बाद ऑपरेशन हुआ उसके 4 माह बाद महिला के पेट में बच्चा कैसे रुका।