गोरखपुर। उरुवा थाना क्षेत्र के ग्राम कुरावल में अपने पति के शराब पीकर लड़ाई झगड़ा करने की आदत से तंग आकर पत्नी ने जहर खा लिया। चिकित्सा के दौरान आज दोपहर लगभग 2:00 बजे उसकी मौत हो गयी।
Advertisement
ग्राम कुरावल निवासी कृष्णा यादव पुत्र रामसमुझ यादव की शादी लगभग 20 वर्ष पहले बेलघाट थाना क्षेत्र के ग्राम गायघाट के तीन पेड़वा टोला निवासी अमृतलाल की पुत्री मालती के साथ हुयी थी।
शादी के बाद मालती प्राथमिक विद्यालय कुरावल में शिक्षामित्र के रूप में नौकरी करती थी। कृष्णा भी साउथ अफ्रीका में रहकर कमाता था। लगभग 7 वर्ष पूर्व जब घर आया तो दोबारा नहीं गया।
गांव में बुरी संगत में पड़कर उसकी शराब पीने की लत लग गयी। जिसे लेकर पति -पत्नी में आये दिन विवाद होने लगा। शुक्रवार को विवाद बढ़ गया और गुस्से में 40 वर्षीय मालती ने जहर खा लिया।
जहर खाने की बात परिजनों को पता चलते ही आनन-फानन मेंं उसे लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरुवा पहुंचे। बताया जाता है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरुवा पर उसे कोई चिकित्सा नहीं मिल पायी। जिसके चलते परिजन उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां चिकित्सा के दौरान मालती की मौत हो गयी।
मृतका की तीन पुत्रियां 16 वर्षीया यशस्वी, 13 वर्षीया लक्ष्मी, 8 वर्षीया जागृति तथा एक पुत्र 5 वर्षीय धनंजय है। मालती के मायके वालों ने 112 नंबर पर फोन कर जहर खाने से मौत होने की सूचना दे दी।
सूचना पाकर 112 नंबर की गाड़ी मौके पर पहुंची और दाह संस्कार के लिये ले जा रहे शव को गांव में ही काली मंदिर के पास रोक दिया। इसकी सूचना थानाध्यक्ष उरुवा को दी गयी।
इसके बाद मौके पर थानाध्यक्ष उरुवा दिनेश कुमार पहुंचे और लाश को पोस्टमार्टम में भेजने की बात कहे। इसी बीच मालती के पिता अमृतलाल ने आकर कहा कि हम कोई कार्यवाही नहीं चाहते हैं। इसके पश्चात पुलिस ने पंचनामा बनवा कर शव के दाह संस्कार करने की इजाजत दे दी।