शादी के एक महीने के अन्दर दुल्हन 15 लाख के जेवर और कैश लेकर बॉयफ्रेंड के साथ फरार
गोरखपुर। जिले में एक दिलचस्प वाकया सामने आया है। शादी के एक महीने के अंदर ही दुल्हन अपने बॉयफ्रेंड और एक और अन्य दोस्त के साथ 15 लाख रुपए के नगदी व जेवरात लेकर फरार हो गई।
लुटेरी दुल्हन के फरार होने की हरकत घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। परिजनों को खबर लगते ही 112 पर सूचना दी गई। परिजनों ने राजघाट थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कारवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, गोरखपुर के राजघाट थाना क्षेत्र के तुर्कमान पुर पटवारी टोला के रहने वाले मनीष कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय रामनाथ कुशवाहा की शादी 27 अप्रैल 2021 को गंगा कुशवाहा पुत्री स्वर्गीय भगवती कुशवाहा जाफरा बाजार थाना तिवारी जनपद गोरखपुर के रहने वाली से हुई थी।