आशनाई के चक्कर में पत्नी ने ही कराई पति विनोद की हत्या, पुलिस ने सुलझाई गुत्थी
महराजगंज जनपद के चौक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत विजयपुर के निकट ईंट के भट्ठे के बगल सरसो के खेत में रविवार की सुबह लगभग 8:00 बजे 38 वर्षिय सफाईकर्मी विनोद पटेल की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी थी। सफाई कर्मी विनोद की हत्या के बाद परिजनों ने जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। वही पुलिस भी मामले की जांच करते करते आखिरकार आरोपियों को पकड़ ही लिया है। पुलिस ने आज सफाईकर्मी विनोद के हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है।

आपको बता दें कि हत्या मामले की जांच करते हुए आखिर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया की सफाईकर्मी विनोद पटेल की हत्या उसी की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की है। महराजगंज पुलिस ने बताया कि सफाईकर्मी विनोद पटेल की पत्नी ज्योति पटेल निवासी राजपुर खुर्द थाना कोल्हुई ने अपने तहरीर में बताया कि उसका पति विनोद पटेल की किसी ने हत्या कर के शव सरसों के खेत मे फेंक दिया है।

इसकी सूचना पर पुलिस ने मु0अपराध संख्या 04/2020 धारा 302,201 में मुकदमा दर्ज कर के जांच शुरू कर दी है।जांच में पता चला कि मृतक सफाईकर्मी विनोद पटेल के पत्नी का उसी के एक रिश्तेदार नागेश्वर पटेल पुत्र अनिरूद्ध दास पटेल निवासी छातिराम थाना श्यामदेउरवा से उसका अवैध सम्बन्ध चल रहा था। मृतक सफाईकर्मी विनोद पटेल ने इसका विरोध कर रहा था तो पत्नी से अपने आशिक और उसके दोस्त के साथ मिलकर इस निर्मम हत्या को अंजाम दिया।