बंगाल। आज बंगाल के ब्रिगेड परेड मैदान में पीएम मोदी ने भाषण दिया। भाषण के दौरान पीएम मोदी ने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि ममता सरकार ने गरीबों का हक़ छीना है यहां के नौजवानों के हक़ छीना है।
पीएम मोदी ने कहा हमारी सरकार आएगी तो बंगाल की तस्वीर बदल देंगे। मोदी ने कहा बंगाल विकास चाहता है। मोदी ने कहा हर नौजवान मेरा दोस्त है। भाषण के दौरान मोदी ने केंद्र सरकार की कई योजनाओं का भी जिक्र किया।
आपको बता दें कि इसी महीने में बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की शुरुवात हो रही। कुल 8 चरणों में चुनाव होना है जिसकी तैयारियां जोरों शोरो पर हैं।