कल से शुरू हो रही ट्रेनें कब और कहां से चलेंगी? कितनी जगह रुकेगी? रेलवे ने जारी की पूरी लिस्ट

496

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संकट और देश में लागू लॉकडाउन की वजह से थमा हुआ रेल का चक्का एक बार फिर घूमने को तैयार है. मंगलवार से एक बार फिर रेल सेवा शुरू हो रही है. रेल मंत्रालय की ओर से दिल्ली से शुरू होने वाली सभी 15 ट्रेनों की टाइमिंग जारी कर दी है. ये ट्रेनें देश के अलग-अलग 15 शहरों में जाएंगी और जोड़ी के हिसाब से चलेंगी. आज शाम 4 बजे के बाद से इन ट्रेनों के टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी.

Advertisement
दिल्ली से हावड़ा

रेलवे की ओर से जो शेड्यूल जारी किया गया है, उसके अनुसार दिल्ली से बंगाल के हावड़ा के लिए रोजाना ट्रेन चलेगी. 12 तारीख को हावड़ा से शाम 4.50 पर ट्रेन रवाना होगी, जो अगले दिन 10 बजे पहुंचेगी. वहीं दिल्ली से शाम को 4.55 पर ट्रेन रवाना होगी और 9.55 पर हावड़ा पहुंचेगी। बीच में ये ट्रेन धनबाद, गया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल पर रुकेगी

दिल्ली से राजेंद्र नगर

बिहार के राजेंद्र नगर से दिल्ली के लिए शाम को सात बजे ट्रेन रवाना होगी जो अगले दिन पहुंचेगी, वहीं दिल्ली से ट्रेन शाम को 5.15 पर रवाना होगी जो शाम को पहुंचेगी. ये ट्रेन पटना जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, कानपुर सेंट्रल पर रुकेगी.

नई दिल्ली से डिब्रूगढ़

नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ के लिए शाम 4 बजकर 10 मिनट पर ट्रेन रवाना होगी. वहीं वापसी की ट्रेन 14 तारीख को डिब्रूगढ़ से 8.35 पर रवाना होगी. ये ट्रेन बीच में दीमापुर, गुवाहाटी, न्यू जलपाईगुरी, कटिहार, बरौनी, दानापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल में रुकेगी.

नई दिल्ली से जम्मू तावी

12 तारीख को 8.40 पर रवाना. लुधियाना में स्टोपेज

जम्मू तावी से नई दिल्ली

13 तारीख को 7.40 पर रवाना. लुधिया में स्टोपेज