मौसम ने बदला करवट, गरज़ के साथ शुरू हुई बारिश

536

गोरखपुर। एक तरफ जहां पूरा विश्व नॉवेल कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा हैं वहीं मौसम भी रह रह कर अपना रूप बदल रहा है।

Advertisement

आज शाम से शुरू हुई बदली ने रात होते होते गरज से साथ बारिश शुरू कर दी। आपको बात दें कि बे मौसम की इस बारिश से न सिर्फ किसानों को नुकसान होगा बल्कि वायरस के इंफेक्शन बढ़ने के भी ज्यादा चांसेस है।